जमशेदपुर। केंद्रीय रजक समाज के अंतर्गत पड़ने वाली शाखा रजक समाज, मनीफीट का चुनाव 15 जनवरी 2023 को रजक समाज, मनीफीट समुदायिक भवन नियर टेलकॉन गेट में संपन्न किया जाएगा। इस चुनाव में चार पदो का चुनाव किया जाएगा = अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, और लाइसेंसी, इस चुनाव में उम्मीदवार को 2 जनवरी को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा।
15 जनवरी 2023 को मनीफीट रजक समाज का चुनाव होगा
