जमशेदपुर । गाेविदंपुर अन्ना चौक के पास पंचायत भवन के पास बस्ती में जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे अतिक्रमण शुरू है। इसी क्रम में सुंदरहातू (मुख्य सड़क से हुडको डैम जाने वाली सड़क के किनारे) अतिक्रमण हो रहा है। असमाजिक तत्वों द्वारा हुडको डैम वाली सड़क (बिजली विभाग के बगल में) ईंट गिराकर निर्माण कार्य किया है। इसकी शिकायत बस्तीवासियों ने गोविंदपुर थाने में की है। इसको लेकर गोविंदपुर पंचायत समिति सदस्य अजय कुमार सिंह भोला, मुखिया रंजीत सिंह सरदार व उप मुखिया व वार्ड सदस्य रेनू देवी गोविंदपुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की है। आश्वासन मिला था कि अतिक्रमण नहीं होगा, इसकी शिकायत सीओ से की गई थी , आज सीओ आफिस से लोग आकर उक्त सरकारी जमीन पर दो जगहों पर बोर्ड गाड़ दिया गया।
Next Post
टेल्को काे-आपरेटिव सोसाइटी चुनाव के नामांकन पत्र का अंतिम दिन शाम 5 बजे तक
Wed Dec 7 , 2022
जमशेदपुर । टेल्को काे-आपरेटिव सोसाइटी का चुनाव में उम्मीदवारों के नामांकन पत्र का अंतिम दिन है , वहीं यह प्रक्रिया आज बुधवार को भी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रहेगी। गुरुवार आठ दिसंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की तिथि निर्धारित है। चुनाव पदाधिकारी अनीस कुमार के मुताबिक […]

You May Like
-
3 years ago
बास्केटबॉल कोचिंग क्लीनिक 9 जुलाई को
-
3 years ago
कोरोना काल मे सेवा करने वालो को समानित किया गया