जमशेदपुर :विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा नगर समिति के अध्यक्ष अमीर अली अंसारी के नेतृत्व में टेल्को के विभिन्न क्षेत्रों में मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजा घर, एवं मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण किया। इस मौके पर अमीर अली अंसारी ने कहा कि आज करोना महामारी में जिस प्रकार ऑक्सीजन की कमी के कारण लोग काल के गाल में समा गए और ऑक्सीजन के लिए जिस तरह से पूरे भारतवर्ष में मारामारी हो रही थी इससे हमें सबक लेते हुए अपने जन्म दिवस, शादी की सालगिरह, अपने पूर्वजों की याद में एक पौधा हर वर्ष लगाना चाहिए यह पौधे हमारे आने वाले नस्लों के लिए उनको जीवन देने के लिए हमारी ओर से एक अनमोल भेंट होगी पौधारोपण में उपस्थित सभी सम्मानित नेता कार्यकर्ताओं ने कॉरॉना काल में मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई इस मौके पर जिला संगठन सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन, मोहम्मद मिर्जा, राहुल सिन्हा, बंटी सिंह गिल, सरजेंदर दत्ता, अमरजीत सिंह गिल, उज्वल भद्रो, शाहनवाज खान, ग्यासुद्दीन, रज्जी अंसारी, कबीर, तनवीर, हमीद, सरवर आदि ने पौधारोपण किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा नगर समिति ने मस्जिद, गुरुद्वारा, गिरजा घर, एवं मंदिर प्रांगण में पौधा रोपण किया
