जमशेदपुर : आज सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपूर महानगर जोगेश पार्क ,ब्लॉक नंबर और विद्या मंदिर 3,शास्त्रीनगर ,कदमा, में पर्यावरण संरक्षण अभियान और संगोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें महानगर संगठन मंत्री अभिषेक तिवारी ने कहा की कोरोना की दूसरी लहर में जिस प्रकार से ऑक्सीजन कमी देखी गई है पेड़ के लगतारे काटने कारण स्वास्थ्य व्यकित को भी ऑक्सीजन सिलेंडर सिलेंडर उपयोग करवाना पड़ा ऐसा स्थिति देश में दोबारा नहीं आए इसी को लेकर विद्यार्थी परिषद पौधा लगाने का निर्णय लिया और अभिषेक तिवारी कहां की जमशेदपुर में जितने लोग है आप सब से आग्रह करता हूं कि पौधा जरूर लगाएं, जमशेदपुर महानगर मंत्री अभिषेक तिवारी , बिष्टुपुर नगर सहमंत्री साहिल सैनी , बिष्टुपुर नगर मंत्री अमृत सिंह, टी एस बी पी प्रमुख राजदीप ठाकुर, महानगर कार्यकर्ता राहुल, सोनारी मोहल्ला संयोजक महेश, कार्यालय सह मंत्री सिद्धार्थ , जमशेदपुर संगठन मंत्री हिमांशु कुमार दुबे, समीर कुमार अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपूर महानगर जोगेश पार्क ,ब्लॉक नंबर और विद्या मंदिर 3,शास्त्रीनगर ,कदमा, में पर्यावरण संरक्षण अभियान और संगोष्टी का आयोजन किया गया
