पूर्वी सिंहभूम जिले में 15 कोरोना संक्रमित की हुई पहचान

17

जमशेदपुर : दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है कोरोना पोजेटिव मरीज की संख्या इसके लिए शहर वाशियो को इस पर जागरूक होना पड़ेगा , पूर्वी सिंहभूम जिले में आज 15 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है जिसमें 1 का ओडिशा का ट्रेवल हिस्ट्री है, 1 संक्रमित पोटका, 1 सोनारी, 1 कीताडीह, 5 बारीडीह, 3 बागबेड़ा, 1 मानगो, 1 परसुडीह तथा 2 जुगसलाई के रहने वाले हैं। कोरोना संक्रमण का पहचान होने पर संक्रमितों को कोविड वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। जिलेवासियों से आग्रह है कि कोरोना वायरस के संभाव्य प्रसार को रोकन थाम में जिला प्रशासन का सहयोग करें- अनावश्यक अपने घरों से बाहर ना निकलें, मास्क का प्रयोग करें, नियमित हाथों को साबुन से धोयें या सैनिटाइजर का प्रयोग करें, यत्र-तत्र न थूकें तथा सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रदेश प्रवक्ता कुणाल सारंगी और अभय सिंह का टेल्को भाजपा ने किया जोरदार स्वागत

Mon Jul 6 , 2020
: भाजपा टेल्को मंडल अध्यक्ष पप्पू मिश्रा के द्वारा टेल्को बरुआ कैंटीन चौक पर झारखंड k भाजपा के अध्यक्ष श्री दीपक प्रकाश के नेतृत्व में नई प्रदेश कमिटी के गठन किया गया है इसमे मनोनित नई प्रदेश कमिटी में पूर्वी सिंहभूम जिले के युवा हृदय सम्राट व प्रखर वक्ता कुणाल […]

You May Like

फ़िल्मी खबर