जमशेदपुर :श्री श्री दुर्गा पुजा कमिटी भुईयाडीह चौक दुर्गा बाड़ी कालिन्दी बस्ती के पुजा उत्सव का शुभ आरंभ पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के कर कमलो से हुआ जिसमें मुख्य रूप से अध्यक्ष देवव्रत मुखर्जी, सुजीत कालिन्दी, अलोक कालिन्दी, अजीत कालिन्दी, महासचिव राजा बाग, ज्योतीष कालिन्दी, शिशिर कर एवं समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

