जमशेदपुर: कलमकार करीम सिटी के स्पार्क संस्था द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला एक साहित्यिक कार्यक्रम है। कलमकार प्रतियोगिता का आयोजन आज बुधवार करीम सिटी कॉलेज के कक्ष 22 में अपराह्न 2 बजे सफलतापूर्वक किया गया। इस कार्यक्रम को स्पार्क के संयोजक डॉ एस. एम. याहिया इब्राहिम ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया। कलमकार अपने आप में ही एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसमें लेखन की सभी शैलियों को शामिल किया जाता है, जिसके जरिए प्रतिभावान लेखक अपनी लेखन की प्रतिभा दिखाने के लिए मुक्त होते हैं। यह कार्यक्रम हिन्दी, अंग्रेज़ी, उर्दू एवं बांग्ला भाषा में आयोजित किया गया , जिसमें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस वर्ष कलमकार के प्रतिभागियों को Lessons from the Lockdown (लॉकडाउन से मिली शिक्षाएं) विषयवस्तु दिया गया था। कार्यक्रम में हिंदी एवं अंग्रेज़ी के लेखन का निर्णय डॉ. नेहा तिवारी द्वारा तथा उर्दू का निर्णय सैयद बदरे अहमद एवं बांग्ला के लेखन का निर्णय डॉ. बी. एन. त्रिपाठी द्वारा किया जायेगा। इस कार्यक्रम के विजेता की घोषणा स्पार्क के वार्षिक कार्यक्रम सतरंग के पुरस्कार वितरण समारोह में को जायेगी ।
Next Post
टाटा मोटर्स कर्मी की मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमीटी की बैठक हुई
Thu Mar 18 , 2021
जमशेदपुर : टाटा मोटर्स कर्मी की मेडिकल सपोर्ट स्कीम कमीटी की बैठक हुई। बैठक में जनवरी 2021 और फरवरी 2021 में जमा हुए सभी आवेदनों पे विचार विमर्श किया गया। जिसमें नवंबर में कुल 41 आवेदनों में से जनवरी में 13 और फरवरी में कुल 16 को नियमानुसार उचित पाया […]

You May Like
-
2 years ago
शहर के मंदिरों में सैनेटाइज़ करवा रही भाजपा