विजय दिवस के अवसर पर आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट का विजेता बना टिनप्लेट

4

जमशेदपुर: विजय दिवस के उपलक्ष पर क्रीड़ा भारती, पूर्वी सिंहभूम के द्वारा फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन एग्रिको मैदान में किया गया| सह आयोजक के नाते पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने अपना योगदान दिया। इस अवसर पर 1971 के वॉर हीरो सूबेदार मेजर नीलकमल महतो जी का आशीर्वाद सभी खिलाड़ियों को प्राप्त हुआ| अन्य विशिष्ट अतिथियों में राष्ट्रीय सवयंसेवक संघ के विभाग संचालक अभय सामंत , शिव शंकर सिंह, जगरनाथ बेहरा,वरुण कुमार , अनूप सिंह राजा, पवन मुंडा, मनोज माझी, राजेश कुमार पूर्व सैनिक सेवा परिषद् के पदाधिकारी शिधनाथ सिंह, राजेश पांडेय,मंजीत सिंह, के एम सिंह, नवेंदु गांगुली उपस्थित रहें| कार्यक्रम के प्रारंभ में 1971 के वीरों को नमन करते हुए सभी गणमान्य व्यक्तियों का सवागत क्रीड़ा भारती, पूर्वी सिंहभूम के अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने किया| शिव शंकर सिंह जी ने 1971 वॉर में अपनी आहुति देने वाले बहादुरों तथा उन्हें जन्म देने वाले माता – पिता का आभार वयक्त किया| इस अवसर पर हमें क्रीड़ा भारती के प्रान्त मंत्री राजीव कुमार और वरुण कुमार का मार्गदर्शन भी मिला|

इस कार्यकर्म के आयोजन में क्रीड़ा भारती, पूर्वी सिंहभूम के मंत्री चंद्रशेखर , सह मंत्री अनूप सिंह, सह मंत्री सुभाष, सह मंत्री सतनाम सिंह, जगदीश एवं भूपेंद्र यादव, मार्टिन, दिलीप मंडल, दिलीप सिंह, उमेश दुबे, रत्नेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई | फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल सात टीम ने भाग लिया जो इस प्रकार हैं:

  1. पूर्व सैनिक सेवा परिषद्
  2. जय हिन्द
  3. राइजिंग स्टार
  4. ए आर जी, बागुन हातु
  5. टिनप्लेट
  6. जे एस एफ सी
  7. एस एस एफ सी

उद्धघाटन मैच ‘पूर्व सैनिक सेवा परिषद्’ और ‘जय हिन्द’ के बीच खेला गया जो 0-0 की बराबरी पर छूटा। फाइनल मैच ए आर जी बागून हातू और टिनपलेट के बीच खेला गया जिसमें टीनप्लेट 1-0 से विजय हुई। सभी मैच की रेफरी आबिद ने की और बेस्ट स्कोरर राजू गुईया रहे। प्रतियोगिता के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह और विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी और व्यक्तिगत पुरस्कार दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

परसुडीह में साइबर बदमाशों ने फर्जी चेक के माध्यम से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली

Thu Dec 17 , 2020
जमशेदपुर : साइबर अपराध दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,परसुडीह में साइबर बदमाशों ने फर्जी चेक के माध्यम से 9 लाख रुपये की निकासी कर ली। परसूडीह जानेगोड़ा चौक निवासी सह सेवानिवृत शिक्षिका प्यारी कच्छप के मुताबिक उनका खाता परसुडीह के एसबीआइ बैंक में है। 14 दिसंबर को उन्हें जानकारी […]

You May Like

फ़िल्मी खबर