जमशेदपुर। साकची टैगोर सोसायटी की ओर से रविन्द्र भवन में 11 नवंबर से बुक फेयर लगाया जाएगा। यह जानकारी टैगोर सोसायटी के महासचिव आशिष चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि रविन्द्र भवन में 11 से 20 नवंबर तक बुक फेयर का आयोजन किया जाएगा। कोरोना के कारण दो वर्षों से बुक फेयर का आयोजन नही हो पाया था। इस वर्ष प्रशासन की अनुमति मिलने के पश्चात तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में भी अखबार और किताब पढ़ी जाती है। आशिष चौधरी ने कहा कि व्यक्ति का पुस्तक से अच्छा दोस्त दूसरा नहीं हो सकता। शहरवासियों को बुक फेयर का इंतजार रहता है। यह बुक फेयर शहर की पहचान है। अगले सप्ताह बुक फेयर आयोजन समिति की बैठक होगी, जिसमें मुख्य अतिथि एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन से संबंधित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकाशक काफी उत्साहित हैं,उनका समर्थन मिल रहा।
You May Like
-
3 years ago
टाटा मोटर्स का ब्लॉक क्लोजर 13 से 15 दिसंबर तक