जमशेदपुर :गदरा पंचायत में जर्जर पोल की शिकायत पंचायत समिति विश्वजीत भगत और सामाजिक सेवा संघ के राजेश सामंत,पंचायत समिति मोहन भगत,उप मुखिया बिरजू पात्रों,विवेक गुप्ता आदि के द्वारा बिजली विभाग के जीएम और एसडीओ से की गई थी और समाजिक सेवा संघ के द्वारा मुख्यमंत्री और डीसी को ट्वीट करने के बाद अभी बिजली विभाग के द्वारा जर्जर पोल को चेंज किया जा रहा है।
गदरा पंचायत में जर्जर पोल बदल दिया गया
