कोरोना वॉरियर डॉ राजेश एवं रानी ठाकुर को रघुवर दास ने सम्मानित कर दी शुभकामनाएं

5

जमशेदपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बारीडीह निवासी टाटा मोटर्स अस्पताल के मेडिसिन विभाग के हेड डॉ राजेश ठाकुर एवं उनकी धर्मपत्नी रानी ठाकुर को सम्मानित कर शुभकामनाएं व्यक्त की। सोमवार को एग्रिको स्थित आवासीय कार्यालय पर पूर्व सीएम ने कोरोना वॉरियर एवं टाटा मोटर्स अस्पताल में सर्वप्रथम कोरोना वैक्सीन लगाने वाले डॉ राजेश कुमार एवं मिसेस इंडिया इंटरनॅशनल पेजेंट में मिसेस इंडिया इंटरनेशनल 2021 का ख़िताब जीतने वाली उनकी धर्मपत्नी रानी ठाकुर को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि डॉ राजेश ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। एक ओर कोरोना वॉरियर के रूप में उनके सराहनीय योगदान ने लोगों की सेवा की तो दूसरी ओर कोरोना का पहला टीका लगाकर उन्होंने लोगों को जागरूक करने का कार्य किया। श्री दास ने कोरोना काल में सबसे कम मृत्यु दर वाले अस्पताल की उपलब्धि हासिल करने पर टाटा मोटर्स अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी। उन्होंने उनकी धर्मपत्नी रानी ठाकुर द्वारा क़ानूपुर में मिसेस इंडिया इंटरनेशनल का खिताब जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि रानी ठाकुर ने खिताब जीतकर प्रदेश व शहर का नाम रौशन किया। उन्होंने ठाकुर दंपति के द्वारा किये जा रहे कार्यों की जमकर सराहना करते हुए कहा कि इन्होंने अपने कार्यों से शहरवासियों को गौरवान्वित किया है।

वहीं, रानी ठाकुर ने सम्मान हेतु पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं भाजपा के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में उपविजेता रहने पर रघुवर दास ने हौसला अफजाई कर प्रयास जारी रखने का आशीर्वाद दिया था। ज्ञात हो कि रानी ठाकुर ने सब टाइटल मिसेस इंडिया इंटरनेशनल मिसेस झारखंड भी अपने नाम किया है। वे बिहार टाइटल और मिसेस एशिया 2019 टाइटल और ब्यूटीफुल स्माइल 2019 का खिताब भी अपने नाम कर चुकी है।

इस अवसर पर जिला महामंत्री राकेश सिंह, भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह, अखिलेश चौधरी, जिला मीडिया प्रभारी प्रेम झा, बारीडीह मंडल अध्यक्ष संतोष ठाकुर, बारीडीह मंडल महामंत्री कुमार अभिषेक, निर्मल सिंह, पंकज मिश्रा, बिकेश सिंह, निकेत सिंह, पूरी राव व अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बजट नया भारत, आत्मनिर्भर भारत की नीव तैयार करने में सहायक होगा : रघुवर

Mon Feb 1 , 2021
जमशेदपुर : पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की नीव तैयार करने में सहायक सिद्ध होगा। बजट नया भारत और आत्मनिर्भर भारत को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कोरोना महामारी के बीच प्रस्तुत किया गया 2021-22 […]

You May Like

फ़िल्मी खबर