
जमशेदपुर :जमशेदपुर के महिला पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आदित्यपुर कलश काली मंदिर में पाॅच दिवसीय निःशुल्क योग शिविर का शुभारंभ आज सुबह 6:00 बजे से हुआ । इस शिविर में स्वास्थ निरोग सुन्दर प्रसन्नता रहने के लिए योग प्राणायाम, यौगिक जागिंग , सूर्य नमस्कार आदि करवाया गया, इस दौरान मुख्य रूप से राज्य प्रभारी श्रीमती सुधा झा, जिला प्रभारी विनीता सिन्हा, महामंत्री ललिता शर्मा, युवती जिला प्रभारी गौरी कर, योग शिक्षिका मीता मुखर्जी, बबिता पाणिग्रही, श्रावणी राॅय आदि महिलाए उपस्थित थे ।इस शिविर में 100 से भी अधिक पुरुष और महिलाएं उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालक रूबी सिंह, अनिता सिन्हा, नीतु शर्मा के साथ और भी कई भाई-बहनों के महत्वपूर्ण भूमिका रहा । योग शिविर का समापन 1 मार्च को किया जाएगा।