5G टावर के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए एक संकेतिक उपवास कार्यक्रम रखा गया

2

जमशेदपुर:सामाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामंत के नेतृत्व में गोविंदपुर यशोदा नगर में 5G टावर के विरोध में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन का पालन करते हुए एक संकेतिक उपवास कार्यक्रम रखा गया, इस उपवास के माध्यम से झारखंड राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर और देश के प्रधानमंत्री ट्वीट कर सामाजिक सेवा संघ आग्रह करती है कि 5G टावर के टेस्टिंग पर रोक लगाया जाए और रोक लगाने के बाद देखा जाए कि मृत्यु दर में कितनी कमी आ रही है या फिर कोरोणा से ही मृत्यु हो रही है, अगर मृत्यु दर में कमी आती है तो 5G टावर को ना लगाया जाए, इटली जैसे देश में 5G टावर का खुलकर विरोध हो रहा है इटली में कोरोना के नाम से मरे मरीज का भी पोस्टमार्टम किया गया, पोस्टमार्टम के बाद 5G टावर रेडिएशन से मरने की रिपोर्ट आई, पानीपत जैसे शहरों में भी खुलकर लोग विरोध कर रहे हैं जो अखबारों में दिख रहा है अगर हमारे देश में टावर रेडिएशन से मौत हो रही है तो इस टावर के रेडिएशन से जितनी भी मौतें हुई है उसको उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही टावर लगाने वाले कंपनी के ऊपर कानूनी कार्यवाही की मांग समाजिक सेवा संघ करती है,इस उपवास कार्यक्रम में सामाजिक सेवा संघ के संरक्षक नवल किशोर पासवान जी,राजेश सामंत,सोनू श्रीवास्तव,बहादुर शर्मा,दिलीप तिवारी,अजय कुमार,गोपाल कुमार, कल्याण सिंह,तेज सिंह,समर कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुस्कान : कोरोना जांच शिविर में 50 में 12 पॉजिटिव, 50 आरटी पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी

Mon May 3 , 2021
जमशेदपुर : शहर के सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान के हेल्पलाइन नंबर 80928 679 18/ 88093 28019 पर टेल्को, बिरसानगर क्षेत्र के लोगों द्वारा फोन कर क्षेत्र में कोरोना जांच का आग्रह किया गया। इसके बाद टीम मुस्कान ने जुगसलाई स्वास्थ्य केंद्र से लोगों की मांग पर टेल्को रामाधीन बागान […]

You May Like

फ़िल्मी खबर