

जमशेदपुर/रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को आज नेशनल अरबन लाइवलीहुड मिशन के तहत शहरी क्षेत्र के स्वयं सहायता समूहों ( एस एच जी) की महिलाओं ने खुद से निर्मित दीये और बत्ती, पुष्प गुच्छ तथा करंज का तेल सौपा। इस दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव श्री विनय कुमार चौबे मौजूद थे । नगरीय प्रशासन, झारखंड की निदेशक सुश्री विजया जाधव ने बताया कि महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा एचईसी परिसर स्थित एफएफपी बिल्डिंग के पास स्टॉल लगाया गया है , जहां आमलोग भी दीपावली और अन्य त्योहारों के मद्देनजर इन उत्पादों को खरीद सकते हैं ।