जमशेदपुर: आज रविवार को धरती आबा बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर एवं झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर शहीद सम्मारक समिति के बैनर तले जमशेदपुर के सामाजिक राजनीतिक संगठनों के सहयोग से बिरसा चौक, साकची गोलचक्कर, जमशेदपुर में मंगल कालिंदी ने बिरसा मुंडा के स्मृति में किया पत्थलगड़ी।
इस दौरान काफी गर्मजोशी से नारा लगा “बिरसा मुंडा को हूल जोहार” “अबुआ दिसुम रे अबुआ राज” “बिरसा तेरे सपनों को मंजिल तक हम पहुचायेंगे” “सम्पूर्ण झारखंड लेके रहेंगे” आदि।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहां कि अंतरराष्ट्रीय आदिवासी दिवस 2020 के दिन शहीद सम्मारक समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम एवं जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी के सहयोग से साकची गोलचक्कर का नामकरण धरती आबा बिरसा मुंडा के नाम से “बिरसा चौक” रखा गया था। उसी दिन घोषणा किया गया था कि हमलोग इस चौक में भव्य बिरसा मुंडा का मूर्ति लगाएंगे। आज 15 नवंबर बिरसा मुंडा के जयंती के अवसर उनके स्मृति में पत्थलगड़ी किया गया। साथ ही आह्वान किया गया कि 9 जून उलगुलान दिवस से पहले बिरसा मुंडा का आदम कद मूर्ति लगाएंगे।
आगे बताया कि बिरसा मुंडा सिर्फ एक नाम नहीं वर्षों से चले आ रहे शोषण के खिलाफ समता मुक्त समाज निर्माण के लिए झारखंडियों का उलगुलान का स्वर है।
साथ ही समिति ने झारखंड सरकार से मांग किया कि जमशेदपुर समेत झारखंड के तमाम चौक चौराहों का नामकरण वीर शहीदों के नाम से करे. ताकि हमारे वीर लड़ाकुओं को सम्मान मिले।