मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन ने उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ विभिन्न छठ घाटों का किया निरीक्षण

1

मंत्री ने उपायुक्त एवं एसएसपी के साथ शहर के ट्रैफिक व्यवस्था तथा छठ घाटों में इंतजामों को लेकर विचार-विमर्श किया

जमशेदपुर : मंत्री स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन बन्ना गुप्ता द्वारा उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. एम तमिल वणन एवं जिले के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया। मौके पर सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट, एसडीओ धालभूम नितीश कुमार सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, डीएसपी ट्रैफिक तथा जुस्को के प्रतिनिधि एवं अन्य मौजूद रहे।
छठ घाटों के निरीक्षण के क्रम में सबसे पहले नील सरोवर कदमा, दोमुहानी घाट, स्वर्णरेखा घाट मानगो पुल के पास तथा अन्य घाटों का निरीक्षण कर साफ-सफाई तथा अन्य प्रशासनिक इंतजामों का अवलोकन किया गया। माननीय मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोरोना काल में छठ पूजा का आयोजन सुरक्षित तरीके से संपादित किया जा सके, इस निमित्त सभी तैयारियों को दुरुस्त किया जा रहा है। छठ घाटों की साफ-सफाई के साथ-साथ यातायात व्यवस्था को सुगम, सरल बनाने पर भी विमर्श किया गया ताकि श्रद्धालुओं को छठ महापर्व के दौरान तथा अन्य दिनों में भी सुलभता प्रदान हो। माननीय मंत्री ने जिला प्रशासन की टीम के साथ खुदी राम बोस चौक मानगो, बस स्टैंड मानगो तथा साक्ची गोलचक्कर का भी अवलोकन कर यातायात व्यवस्था सुगम बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार ने कहा कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाते हुए छठ पूजा आयोजन करवाने हेतु कृत संकल्पित है। छठ वर्तियों एवं श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि वे छठ घाट पर आएं तो कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु सभी सुरक्षात्मक उपायों यथा सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क आदि का प्रयोग करें।
वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन ने कहा कि जिले में जितने भी छठ घाट हैं वहां पर सुरक्षा की दृष्टिकोण से आवश्यक पुलिस बल की तैनाती के साथ-साथ महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जा रही है। कोरोना काल में छठ महापर्व के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग और सतर्क है तथा हमारा यह प्रयास रहेगा कि जिले में शांति एवं सौहार्द के साथ लोक आस्था के महापर्व का आयोजन सफल हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

खरना प्रसाद ग्रहण के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरु,<br>भगवान भाष्कर को अर्घ्य कल

Thu Nov 19 , 2020
जमशेदपुर : सूर्योपासना का महापर्व छठ के दूसरे दिन गुरूवार को व्रतियों ने दिनभर उपवास सह कर खरना पर पूजा अर्चना की और शाम को भगवान भाष्कर व छठ मईया की आराधना कर रोटी-खीर (रसियाव) का सेवन किया। कार्तिक शुक्ल पंचमी को खरना का विशेष महत्व है। इसके साथ ही […]

You May Like

फ़िल्मी खबर