राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में माननीय मंत्री चम्पई सोरेन अंतिम संस्कार में हुए शामिल, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि, माननीय विद्यायक घाटशिला/बहरागोड़ा/जुगसलाई/पोटका तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर दी श्रद्धांजलि
उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, एसडीओ धालभूम, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर, निदेशक डीआरडीए तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारी अंतिम संस्कार में रहे मौजूद, दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया



जमशेदपुर : पद्मश्री प्रो. दिगंबर हांसदा को आज जुगसलाई स्थित पार्वती घाट पर नम आंखों से राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में माननीय मंत्री परिवहन एवं अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय, झारखंड सरकार श्री चम्पई सोरेन ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। माननीय विद्यायक घाटशिला रामदास सोरेन / बहरागोड़ा समीर महंती / जुगसलाई मंगल कालिंदी/ पोटका शसंजीब सरदार तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने अंतिम संस्कार में शामिल होकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी। वहीं जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन, उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगत, एसडीओ धालभूम श्री नीतीश कुमार सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नंदकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए सौरव सिन्हा, जेएनएसी के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, सीओ गोलमुरी सह जुगसलाई अनुराग तिवारी, बीडीओ प्रवीण कुमार तथा जिला प्रशासन के अन्य पदाधिकारियों ने पार्वती घाट पर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित किया।