झारखंड से 5-5 आईएएस व आईपीएस देना लक्ष्य

4

झारखंड पुलिस एसो. के संतोष ने नंदिता को पढ़ाने का लिया भार

जमशेदपुर : शिक्षा के माध्यम से एक बेहतर समाज बनाने को प्रयासरत झारखंड पुलिस एसोसिएशन के जिला सचिव संतोष कुमार महतो ने आज पुन: शहर की एक बेटी को आर्थिक मदद कर उसके सपनों को ऊंची उड़ान देने में सहयोग किया। कदमा निवासी राजेश हरिपाल की पुत्री  नंदिता हरिपाल (गंडा समाज) इसवर्ष इंटरमीडिएट परीक्षा में स्टेट टॉपर का खिताब अपने नाम तो कर लिया, लेकिन आर्थिक संकट के कारण उच्च शिक्षा के रास्ते रुकावट सी महसूस होने लगी।इसकी जानकारी संतोष महतो तक पहुंचाई गई तथा सहयोग का आग्रह किया गया।इसके बाद संतोष महतो एवं उनकी टीम के सहयोग से न सिर्फ उनका दाखिला दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू) में कराया गया, बल्कि संतोष ने अपने वेतन से उक्त बेटी के उच्च शिक्षा में आनेवाले खर्च को वहन करने का संकल्प भी लिया. आज एसोसिएशन के साकची कार्यालय में एक समारोह आयोजित कर नंदिता को चेक प्रदान किया गया। इस दौरान अन्य 6 विद्यार्थी तथा उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, जिनका खर्च फिलहाल संतोष महतो वहन कर रहे हैं।
इस मौके पर संतोष महतो ने कहा कि सभी विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने जीवन का लक्ष्य तय करें, फिर उसे हासिल करने के लिये जी-जान से जुट जाएं, सफलता जरुर कदम चूमेगी। कहा कि उनका सपना झारखंड से कम से कम 5-5 आईएएस-आईपीएस देश की सेवा के लिये देना है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशा नहीं करने तथा खाली समय में अन्य को पढ़ाने की नसीहत दी. इस दौरान अन्य अतिथियों में पुलिस एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष जयपाल सिरका, ओडि़सा कुड़मी सेना के अध्यक्ष जयमनी महंता, नरेश टांडी, कुड़मी सेना के केन्द्रीय अध्यक्ष शैलेन्द्र महतो, माकि महतो, सपन महतो, पुलिस मेंस एसोसिएशन के छोटेलाल महतो आदि मौजूद थे।

पूर्व से छह विद्यार्थियों की पढ़ाई में कर रहे मदद
संतोष महतो अपने प्रयास से नंदिता के अलावा और छह विद्यार्थियों को पढ़ाने में मदद कर रहे हैं. इसमें एनआईटी अगरतला में एडमिशन लेनेवाले अंकुर महतो को गतदिनों 50 हजार रु. दिये गये. इसके अलावा लखिन्द्र मुर्मू, कल्याणी महतो के उच्च शिक्षा हेतु मासिक खर्च, लालू सबर  के प्रशासनिक सेवा की तैयारी का वहन, बिनय महतो को बैंकिंग सेवा के लिये तैयार करने के अलावा अमन महतो (5 वर्ष) के उच्च शिक्षा का भार भी उठा रहे हैं. संतोष ने इस कार्य में सहयोग देनेवाले बिनय एकेडमी के निदेशक बिनय कुमार, मनोज महतो, नव युवा शक्ति संगठन समिति धनबाद का भी आभार जताया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जमशेदपुर से चौड़ा जा रही बस की टैंकर से टक्कर, दो की मौत, 26 घायल,

Mon Dec 14 , 2020
जमशेदपुर : जमशेदपुर से चौड़ा जाने के क्रम में एक बस और टैंकर के बीच होने का हादसा सामने आया है। बताया जाता है की जमशेदपुर से चौड़ा जा रही टाइगर बस रविवार दोपहर ढाई बजे ईचागढ़ के झाड़ुआ मोड़ के पास सामने से आ रहे टैंकर से सीधे टकरा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर