जमशेदपुर : जमशेदपुर बिरसानगर के रहने वाले रंजीत शर्मा भारतीय सेना में 15 वर्ष अपनी ड्यूटी पूरी कर के रिटायर हुए ।
रंजीत अपनी पूरी डयूटी ईमानदारी से पूरा के जमशेदपुर वापस आये रेल मार्ग से टाटानगर स्टेशन पर जिनका स्वागत बिरसानगर से उनके परिवार एवम झारखंड अल्पसंख्यक मोर्चा(जेएमएम) के जिला उपाध्यक्ष सतनाम सिंह भी ने फूलों के हार से स्वागत कर बिरसानगर घर वापड लाया गया।
बिरसानगर घर पहुच के रंजीत बहुत खुश हुए।
