कार्यपालक पदाधिकारी ने रात्रिकालीन साफ-सफाई कार्यों का किया निरीक्षण, निगम क्षेत्र में साफ-सफाई बनाये रखने की लोगों से की अपील

3

जमशेदपुर : स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय द्वारा नगर निगम अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर रात्रि कालीन साफ-सफाई कार्य का निरीक्षण किया गया । इस दौरान कार्यपालक पदाधिकारी ने पुरुलिया रोड, डिमना रोड, डिमना चौक के आसपास के क्षेत्रों में रात्रि कालीन साफ-सफाई कार्य का जायजा लिया तथा सफाईकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए साथ ही स्थानीय लोंगों को भी जागरूक करते हुए निगम क्षेत्र में साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की गई ।
कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा संबंधित क्षेत्र के संवेदकों को निर्देश दिया गया कि डस्टबिन से कचरा उठाव कार्य प्रतिदिन सुनिश्चित करें, साथ ही सड़क, गली-मोहल्लों, छोटे-बड़े नालियों की साफ सफाई का कार्य निरंतर होना चाहिए । नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार को दिन एवं रात्रि कालीन सफाई कार्य का प्रतिदिन अनुश्रवण एवं कार्यरत सफाई कर्मियों का प्रतिदिन उपस्थिति जांच करने हेतु निदेशित किया गया । इस अवसर पर नगर प्रबंधक जितेंद्र कुमार, निर्मल कुमार, कार्यालय कर्मी अंशु कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय युवा दिवस पर पूर्व सीएम रघुवर दास ने युवाओं को किया संबोधित, नशा मुक्त समाज बनाने की अपील की

Tue Jan 12 , 2021
कुछ बनने का सपना ना देखें, कुछ करने का सपना देखें युवा, लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़े युवा- रघुवर दास जमशेदपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के मौके पर युवाओं को संबोधित किया। मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की 158वीं जयंती […]

You May Like

फ़िल्मी खबर