जमशेदपुर : जमशेदपुर की समाजिक सेवा संघ के संयोजक राजेश सामन्त के नेतृत्व मे पंचायत प्रतिनिधियों और ग्राम वासियों के साथ सरकारी जमीन पर निजी खर्च से तालाब निर्माण कराने की अनुमति के लिए ज्ञापन सौपा गया ।ज्ञापन के माध्यम से ये कहा गया कि मध्य गदरा पंचायत के राहरगोरा ग्राम के करीब नाला किनारे एक तालाब की आवश्यकता है ग्राम वासियों को पानी नही रहने के कारण श्राद्ध के कार्य मे बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। लगभग 1 किलोमीटर दूर बड़ा गदरा जा कर श्राद्ध का कार्य करना पड़ता है राहरगोरा जयश्री कंपनी के करीब नाला किनारे एक सरकारी जमीन पर सामाजिक सेवा संघ अपने निजी ख़र्च से तालाब का निर्माण करवाना चाहती है जिससे ग्रामवासियों को श्राद्ध कार्य के साथ नहाने एवं धोने की सुविधा मिल सके ज्ञापन में मुख्य रुप से राजेश सामन्त, सोपान करूवा, विश्वजीत भगत,बिरजू पात्रों, भूपति सरदार,नवल किशोर पासवान,सोनू श्रीवास्तव,विवेक गुप्ता, मोहन भगत, जेना जामुदा,किशनो हेम्ब्रोम, राजा कालिंदी, सुखलाल हेम्ब्रोम आदि लोग मौजूद थे।
Next Post
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की
Mon Jan 18 , 2021
जमशेदपुर/दिल्ली : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। इसके बाद वे राहुल गांधी से भी मुलाकात करेंगे। कांग्रेस आलाकमान से मुख्यमंत्री की मुलाकात के बाद झारखंड के राजनीतिक गलियारों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई […]
