जमशेदपुर : डीबीएमएस बीएड कॉलेज कदमा में झारखण्ड छात्र मोर्चा ने वीसी का घेराव किया। प्राइवेट कॉलेजो को बढ़ावा देन एवं बिना योग्ता के शिक्षक एवं शिक्षिका के कॉलेज को मान्यता देने पर घेराव किया l शिक्षा के बाजारीकरण करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों को दी जा रही है मान्यता का विरोध किया गया l ugc के नियमो से खिलवाड़ की जा रही है । इस कार्यक्रम में झारखण्ड छात्र मोर्चा के कोल्हान सचिव पप्पू यादव,कोल्हान उपाध्यक्ष राजेश मुर्मू,प्रिंस सिंह,रानू मंडल, कोषाअध्यक्ष रजनी दास, जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत, सोनी सिंह ,अंकित यादव,
अभिषेक ,बिपिन शुक्ला, मोहम्मद गुलाब, अजय देवगन, अजय होणगा एवं तमाम साथी उपस्थित थे l