टीएसडीपीएल ने अनामृता फाउंडेशन संग किया हैपिनेस किट का वितरण

4

जमशेदपुर: टाटा स्टील डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी ने अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व की पूर्ति को दिशा में कदम बढ़ाते हुए अभियान चलाया। इस क्रम में कंपनी ने अनामृता फाउंडेशन (इस्कॉन) की सहायता से लगातार तीसरे दिन बुधवार को बागुननगर स्कूल और सरना स्कूल, जैप स्कूल के कुल 800 बच्चों के परिवारों के मध्य हैप्पीनेस किट का वितरण किया गया। किट में जरूरत के सभी समान रखे गये थें। यह कार्यक्रम आसपास की बस्तियों में लगातार तीन दिनों से संचालित थी जिसमें करीब 1400 हैपिनेस किट का वितरण हुआ है। इस कार्यक्रम में टीएसडीपीएल कंपनी के जीएम अश्वनी कुमार, एचआर प्रमुख शेखर झा, सीएसआर मैनेजर भुपेंद्र सिंह, यूनियन के डिप्टी प्रेसीडेंट दिनेश कुमार, अनिश झा, संजीव सिंह, त्रिदेव, मनोज सिंह, प्रमोद उपाध्याय, बीडी सिंह, एसबी राणा, शशिभूषण मिश्रा, अनामृता फाउंडेशन के सुधीर कुमार, बागुन हातु बस्ती के मछिन्दर, जर्मन एवं सम्बंधित स्कूलों के शिक्षक उपस्थित थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भक्तों के मंदिर के प्रवेश के समय सेनेटाइजर से हाथ साफ करवाकर टेम्परेचर स्कैनर से जाँच की जायेगी : जम्मी

Wed Dec 30 , 2020
1 जनवरी को आंध्रभक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर में दर्शन, पूजा अर्चना की तैयारी जमशेदपुर: 1 जनवरी को आंध्रभक्त श्री राम मन्दिरम,बिस्टुपुर में दर्शन एवं पूजा अर्चना के लिये हजारो की संख्या में भक्तों के आगमन को ध्यान में रखते हुए कोविड 19 के दिशानिर्देशो के तहत भारी संख्या को […]

You May Like

फ़िल्मी खबर