ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करवाने पर राज्य सरकार का आभार – भरत सिंह

5

जमशेदपुर :कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने राज्य सरकार से राशन कार्ड धारकों के लिए थांब इंप्रेशन को हटाकर ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने की मांग किया था। जिसे राज्य सरकार ने मान्य कर सभी सरकारी राशन दुकानों को ऑफलाइन तरीके से राशन वितरण करने का आदेश जारी किया। इस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राज्य सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हम राज्य सरकार के आभारी है कि उन्होंने हमारी बातों को नजरअंदाज नहीं किया और कोरोना के इस चेन को तोड़ने में अपनी दिलचस्पी दिखाई, सरकार का यह कदम राज्य के लोगों को कोरोना से बचाने में काफी अहम साबित होगा। साथ ही सिंह ने जिला प्रशासन एवं अस्पतालों में काम कर रहे सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा आम जनता से भी अपील किया कि वह बिना वजह घर से बाहर ना निकले मास्क का उपयोग करें। दूसरों से उचित दूरी बनाए रखें,अपने हाथों को बार – बार अच्छे से धोएं तथा जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बर्मामाइंस मुखी बस्ती में सैनिटाइजर किया गया

Tue Apr 27 , 2021
जमशेदपुर:बर्मामाइंस मुखी बस्ती में झारखंड प्रदेश मुखी समाज के प्रदेश सचिव महेश मुखी के नेतृत्व में पूरे बस्ती क्षेत्र में सैनिटाइजर किया गया ।जुस्को के सौजन्य से मुखी समाज झारखण्ड प्रदेश के सचिव महेश मुखी के नेतृत्व में बर्मामाइंस मुखी बस्ती क्षेत्र में कोरोना का दूसरा प्रकोप को ध्यान केंद्रित […]

You May Like

फ़िल्मी खबर