जमशेदपुर: शहर की तनाव निवारण संस्था मुस्कान के संरक्षक व टाटा मोटर्स के पूर्व एजीएम आईआर हेड प्रमोद कुमार का आज शुक्रवार को प्रातः 2:45 पर हृदय गति रुकने से निधन हो गया। घोड़ाबंधा आलोक बिहार घर पर आए हार्ट अटैक के बाद टाटा मोटर्स अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। उनका दाह संस्कार कल शनिवार को किया जाएगा। हरफनमौला 64 वर्षीय प्रमोद कुमार के संरक्षण में संस्था मुस्कान को फलने फूलने का मौका प्राप्त हुआ था । मुस्कान इसका हमेशा आभारी रहेगा। संस्था स्वर्गीय प्रमोद कुमार को श्रद्धांजलि देते हुए इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ खड़ी है।
