निजी स्कूलों में 22 से विंटर वेकेशन,नए साल में खुलेंगे स्कूल

5

जमशेदपुर: झारखंड सरकार की आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य में सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों को खोलने के लिए एसओपी जारी किया है। इसके तहत स्कूलों को खोलने की तैयारी शुरु कर दी गयी है, शुक्रवार के दिन सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में खास तौर पर साफ-सफाई का काम किया गया। साथ ही स्कूलों को सैनिटाइज का भी काम किया गया, गैर सरकारी स्कूल के प्रबंधन कोविड- 19 के प्रोटोकॉल को पूरा करने के लिए सामानों की खरीदारी भी की जा रही है। खासकर तौर पर थर्मल स्कैनर समेत अन्य सैनिटाइज की वस्तुएं मंगाई जा रही है,सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के बच्चों के अभिभावक को स्कूल खोलने और उसमें बच्चों के पठन- पाठन के लिए लिखित मंतव्य भी मांगा गया है। सरकारी स्कूलों में 10वीं और 12वीं के बच्चे आने को तैयार है उसमें उनके अभिभावकों की सहमति जरूरी है, लेकिन गैर सरकारी स्कूलों के बच्चो के अभिभावक के बीच शपथ पत्र को लेकर अंसमजस की स्थिति बनी हुई है।
गैर सरकारी स्कूलों ने साफ कह दिया है कि जो बच्चे अभिभावक द्वारा भरा गया शपथ पत्र लेकर आएंगे, उन्हें ही स्कूल आने की अनुमति दी जाएगी ।
इधर जमशेदपुर प्राइवेट स्कूल एसो. के अध्यक्ष समाजसेवी बेली बोधनवाला ने कहा कि चुंकि निजी स्कूलों में 22 दिसंबर से विंटर वेकेशन शुरु हो रहा है।जिसके कारण निजी स्कूलों में विभागीय गाइडलाइन प्राप्त होने के बाद ही जनवरी चार- पांच के बाद ही पठन- पाठन का काम शुरू होगा।झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग ने इस संबंध में एक गाइडलाइन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सभी स्कूलों में बच्चों को शिक्षक अपने समय के अनुसार ही पढ़ाएंगे। इसके लिए एक सेक्शन को दो भागों में बांट कर पढ़ाई का काम किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने स्कूलों को निर्देश दिया है कि सुबह और दोपहर की पाली में बच्चों का पठन- पाठन किया जाए। दूसरी ओर जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने कहा कि सभी हाई स्कूलों को सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है। स्कूल खुलने पर शिक्षक, स्कूल बच्चे समेत स्कूल में आने वाले लोग कोविड-19 के नियमों का पालन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मानगो में दहशत का माहौल,मानगो में साजिद अली को गोली मारी, टीएमएच में चल रहा इलाज

Fri Dec 18 , 2020
जमशेदपुर: मानगो का माहौल धटनाओं से घिरा जा रहा है। जंहा आज भी मानगो जवाहनगर निवासी  साजिद अली को बदमाशों ने शुक्रवार की रात आजादनगर रोड न. 8 में गोली मार कर जख्मी कर दिया. साजिद को दो गोली लगी है. एक गोली उसके सिने मेंं और दूसरी बायीं हाथ […]

Breaking News