धरना स्थल खाली करने वाले थे राकेश टिकैत, लेकिन बीजेपी के ही विधायक ने बिगाड़ दिया खेल?

36
  • किसान नेता राकेश टिकैत ने विधायक नंद किशोर गुर्जर पर लगाए आरोप
  • विधायक पर प्रशासन के साथ मिलकर साजिश रचने का गंभीर आरोप
  • किसानों के धरना स्थल पर 100 लोगों के साथ घुसे थे बीजेपी विधायक
  • पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक से मांगा स्पष्टीकरण

गाजियाबाद : गाजियाबाद के लोनी से विधायक नंद किशोर गुर्जर फिर विवादों की वजह से चर्चा में हैं। उन आरोप है कि किसान नेता राकेश टिकैत धरना खत्म करने जा रहे थे, पर अचानक विधायक ने पहुंचकर सारा ‘खेल’ बिगाड़ दिया। किसान नेता राकेश टिकैत ने उन पर आरोप भी लगाया है कि विधायक प्रशासन के साथ मिलकर साजिश रह रहे थे।

भारतीय किसान यूनियन ने विधायक नंद किशोर गुर्जर और साहिबाबाद से विधायक सुनील शर्मा पर गड़बड़ी के आरोप लगाते हुए उन पर कौशांबी थाने में मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर भी दी है। वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने विधायक को फोन करके पूरे मामले पर सफाई मांगी है। विधायक का कहना है कि उन्होंने अध्यक्ष को अपना पक्ष बता दिया है। 100 लोगों के साथ पहुंचे थे विधायक
सूत्रों का कहाना है कि राकेश टिकैत और अफसरों के साथ बातचीत ठीक दिशा में चल रही थी। राकेश आंदोलन स्थल को खाली कराने पर लगभग सहमत हो चले थे। अचानक सारा मामला बिगड़ गया। टिकैत का आरोप है कि भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर अपने साथ 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं को लेकर घुस आए, इस पर टिकैत ने बातचीत बीच में छोड़ दी और मंच पर खड़े हो गए। टिकैत ने ऐसे ही आरोप सुनील शर्मा पर भी लगाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

साकची होटल सागर समीप गोलचक्कर में दो सांड के बीच लड़ाई में अफरा तफरी का माहौल

Sat Jan 30 , 2021
जमशेदपुर: जमशेदपुर के साकची होटल सागर समिप गोलचक्कर में दो सांड के बीच लड़ाई में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया उनकी लड़ाई मैं रोड जाम हो गया लगभग 40 मिनट तक दोनों में लड़ाई चलती रही जिसमें कई बार घटना होते होते बच गई। मौके पर उपस्थित लोगों […]

You May Like

फ़िल्मी खबर