शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने की शपथ ली,सिख नौजवान सभा ने मनाई जयंती

157

जमशेदपुर :सिख नौजवान सभा जुगसलाई के नौजवानो ने अमर शहीद भगत सिंह के आदर्शों पर चलने की शपथ लेते हुए उनकी 114वीं जयंती मनाई। मंगलवार को जुगसलाई गोलचक्कर (भगत सिंह चौक) शहीद-ए-आजम भगत सिंह की मूर्ति को माल्यार्पण किया गया।
सिख नौजवान सभा जुगसलाई के प्रधान सह सेंट्रल सिख नौजवान सभा के महासचिव जितेंदर सिंह शालू के अलावा अन्य सदस्यों में मुख्यत- गुरचरण सिंह, बबलू, जितेंदरपाल सिंह बंटी, सुखविंदर सिंह, रौनक सिंह, यशपाल सिंह, संदीप सिंह और हरमीत सिंह शामिल हुए।
सभी सदस्य सर्वप्रथम अरदास में शामिल हुए उपरांत सभी न भगत सिंह जिंदाबाद के नारे लगाए और उनके आदर्श और सिद्धांतों पर चलने की शपथ ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

11 अक्टूबर को केबीसी एपिसोड में नजर आयेंगे राजेश

Wed Sep 29 , 2021
छोटागोविंदपुर निवासी, शिक्षक के साथ समाजसेवी भी है जमशेदपुर :राजेश श्रीवास्तव जो छोटागोविंदपुर , कैलाश नगर के निवासी है। पेशे के कंप्यूटर शिक्षक है। बचपन से ही अमिताभ बच्चन के जबरजस्त फैंस है। 2012 से यह महानायक अमिताभ बच्चन के जुड़े है, उनके संपर्क में है। केबीसी की कई सीजनों […]