पंचायत ग्राम पगदा बोड़ाम प्रखंड में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन

4

जमशेदपुर : पंचायत ग्राम पगदा बोड़ाम प्रखंड में एक दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन न्यू आदिवासी कल्याण समिति के द्वारा किया गया । जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र झामुमो के युवा नेता बलदेव भुईयां को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाया गया जिसके लिए उन्होंने पगदा न्यू आदिवासी कल्याण समिति को तहे दिल से धन्यवाद दिए फुटबॉल खिलाड़ियों को कमेटी के तरफ से प्रथम पुरस्कार fcf सरकार घाटशिला को 30 kg का बड़ा खस्सी द्वितीय पुरस्कार s s s चुनाड़ीह को 20kg खस्सी एवं तृतीय पुरस्कार सिद्धू कानू यूएन क्लब बनगोड़ा को 15kg का खस्सी दिया गया पुरस्कार देते हुए खिलाड़ियों को धन्यवाद दिए एवं हौसला अफजाई किए इसी तरह अपने गांव एवं झारखंड का नाम पूरे देश में रोशन करें साथ में जिला परिषद स्वपन महतो, पूर्ण सिंह, विश्वनाथ सिंह, सुकुमार बेसरा, सुरेश, सुकलाल, नेपाल, तपन ,शशि भूषण सिंह आदि झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सोनारी दुमुहानी छठ घाट स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेकम का आयोजन किया गया

Sun Dec 13 , 2020
जमशेदपुर:आज रविवार को श्री वेद परायण कमिटी द्वारा सोनारी दुमुहानी छठ घाट स्थित शिव मंदिर में रुद्राभिषेकम का आयोजन किया गया। जिसमे कमिटी के अध्यक्ष श्री एम एन राव, एवं विजय कुमार यजमान के रूप में उपस्थित थे। रुद्राभिषेकम अनुष्ठान में शिवलिंग की पूजा अर्चना कर मंचामृत 11 लीटर दूध, […]

You May Like

फ़िल्मी खबर