
जमशेदपुर: आज मंगलवार को आजसू अल्पसंख्यक महासभा के अध्यक्ष अमानुल्लाह खान के नेतृत्व में जुगसलाई नगरपालिका विशेष पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और निम्न मांगों पर ध्यान दिलाते हुए जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की जो इस प्रकार है
1) पूर्व मंत्री सह विधायक रामचन्द्र सहिस द्वारा ईदगाह मैदान में पेपर ब्लाक बिछाने का कार्य आरंभ किया गया था जो पूर्ण नही हो पाया था उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाये।
2) जुगसलाई गौरी शंकर रोड ,पुरानी बस्ती,समेत पूरे जुगसलाई में ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाने का कार्य करे ताकि समय पर एम्बुलेंस सेवाएं बहाल हो सके ।
3) सफाई कर्मचारियो की जल्द से जल्द पुनः बहाली हो जो पूर्व से लंबित है।
4)सर्दी को देखते हुए अलाव की व्यवस्था हो और गरीबो के बीच कम्बल का वितरण हो ।
5)जगह जगह कुड़ेदान की व्यवस्था अविलम्ब करे ताकि क्षेत्र में फैल रहे गन्दगी से निजात मिल सके।
6)क्षेत्र के कई गलियों में विकास कार्य अधुरे पड़े है उसे जल्द से जल्द पूरा करे ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
इन सभी मांगो पर एक हफ्ते के अंदर यथासम्भव कार्रवाई करे और यह भी सुनिश्चित हो कि कार्य हो रहे है अन्यथा आजसू अल्पसंख्यक महासभा चरण बद्ध तरीके से आंदोलन करने को बाध्य होगी ।
ज्ञापन देने में मुख्य रूप से आजसू जिला अध्यक्ष श्री कन्हैया सिंह,श्री अप्पू तिवारी, जमालुद्दीन ,शहनवाज ,शकील आहमद सिद्दकी,अरूप मल्लिक,तनवीर खान,अहमद कमाल,राजा,आशीष कुमार, छोटे, महफिक आलम,आसफी आलम,सैफ आलम आदि।