जमशेदपुर :भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास मंगलवार को कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम पहुंचे। दोपहर करीब 12 बजे एमजीएम अस्पताल में पूर्व सीएम रघुवर दास ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली। अस्पताल के अधीक्षक डॉ संजय कुमार एवं उपाधीक्षक डॉ नकुल प्रसाद चौधरी की देखरेख में नर्स बिंदिया खाखा एवं लक्ष्मी दास ने उन्हें भारत में निर्मित कोरोना टीका लगाया। टीका लेने के पश्चात वे आधा घंटा डॉक्टरों की निगरानी में बैठे। टीकाकरण के बाद उन्होंने कहा कि बहुत ही सामान्य प्रकिया के तहत कुछ मिनटों में टीका लिया। कहा कि देश में बनी कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। इसके लगने के बाद मुझे किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई है। मेरी तरह आप भी टीका लगवाएं और कोरोना से बचें। श्री दास ने कहा कि कोरोना से जंग में देशवासियों ने महत्वपूर्ण व अतुलनीय योगदान दिया है। देश मे कोरोना को पूरी तरह परास्त करने के लिए उन्होंने आमजनों से अपनी बारी आने पर वैक्सिन लेने की अपील की। उन्होंने डॉक्टर-नर्स समेत सभी कोरोना वारियर्स के योगदान एवं समर्पण की सराहना की।
Next Post
कोरिडोर नहीं बनने पर भोजपुरी संघ ने नाराजगी जताई,आंदोलन की चेतावनी
Tue Mar 2 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर भारतीय भोजपुरी संघ छोटा गोविंदपुर तीन तल्ला चौक शिव मंदिर के पास शाम 7:00 बजे एक बैठक किया गया। जिसमें सभी लोग कोरिडोर नहीं बनने पर नाराजगी जताई। भोजपुरी संघ के शंभू शरण का कहना था कि अगर कॉरिडोर नहीं बना तो भारतीय भोजपुरी संघ आंदोलन करने […]
