जमशेदपुर: समाजिक सेवा संघ के द्वारा भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीम राव अंबेडकर की 65 वीं पुणयतिथि के अवसर पे साकची पुराने कोर्ट परिसर गोलचक्कर में धूप दिखाकर माल्यार्पण किया गया और अंबेडकर जी के सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया आज अंबेडकर जी का ही देन है की समाज के हर वर्ग के लोगों को एक साथ उठने बैठने का अधिकार मिला, संविधान बना और हर वर्ग के लोगों को भारत के संविधान के अनुसार सांसद, विधायक, मुखिया, सरपंच आदि बनने का अधिकार मिला और विशेषकर आदिवासी हरिजनों दलितों और निम्न वर्ग के लोगों को समाज में बैठने उठने और चुनाव लड़ने का अधिकार बाबा साहब अंबेडकर जी के द्वारा प्राप्त हुआ
इस कार्यक्रम में समाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष राजेश सामंत, जेना जामदा, भूपति सरदार,सुधाकर लोहरा,प्रदीप महतो,छोटे सरदार कृष्णा हेंब्रम एवम अन्य लोग उपस्थित थे।