

जमशेदपुर : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज यह बोला कि आगामी वक्त में भारत के हर रेलवे स्टेशन पर प्लास्टिक मुक्त कुल्हड़ में ही चाय मिलेगी. दरअसल, राजस्थान के अलवर में ढिगावड़ा रेलवे स्टेशन पर ढिगावड़ा-बांदीकुई रेलखंड पर विद्युतीकृत रेलमार्ग के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए गोयल ने बोला कि, ”आज भारत के लगभग 400 रेलवे स्टेशनों पर कुल्हड़ में ही चाय मिलती है. आगे चलकर हमारी योजना है कि हिंदुस्तान के प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर केवल कुल्हड़ में ही चाय बिकेगी.
रेल मंत्री ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग विभाग के लोगों ने रेलवे संग मिलकर इस कार्य को गति प्रदान की है. उन्होंने बोला कि प्रधानमंत्री मोदी साल 2014 में जब से सत्ता में आये है तब से वह लोगों की सेहत को लेकर काफी चिंतित है. उन्होंने फैसला किया है कि भारत की रेलवे लाइन का शत प्रतिशत विद्युतीकरण करेंगे.
उन्होंने बताया कि, ”हमारी किसान रेल किसानों का सरसों भारत के कोने तक पहुंचा पायेगी एवं किसानों को सही मूल्य और दाम प्राप्त होगा. जिस आदमी से किसानों को पूरी कीमत मिल सकेगी. उन्हें वे अपना माल भेज सकेंगे.” गोयल ने बताया कि राजस्थान में साल 2009 से 2014 के बीच पांच वर्ष में रेलवे के 65 अंडरपास बने थे जबकि 2014 से 2020 के बीच छह गुना ज्यादा 378 अंडरपास तैयार किए गए.उन्होंने कहा कि राजस्थान में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश से सात नई लाइनों पर काम चल रहा है. इस मौके पर उन्होंने 34 किलोमीटर के नए विद्युतीकृत ढिगावड़ा-बांदीकुई रेल खंड पर पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.