
जमशेदपुर: आज शुक्रवार 18 दिसंबर को गोलमुरी में अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर जागरूकता अल्पसंख्यक समुदाय में फैलाने के उद्देश्य से गोलमुरी स्थित मुस्लिम मिल्लत स्कूल में समुदाय के विशेष बुद्धिजीवी वर्ग एवं महानुभव के बीच विचार गोष्ठी का कार्यक्रम अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। इस मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर के पूर्व डीएसपी आमीश हुसैन, प्रोफेसर एमडी जहीर साहब ,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता फैजल खान, समाजसेवी पवन पांडे मस्जिद कमेटी के सचिव मोहम्मद निजाम साहब , मोहम्मद शब्बीर ,समद अंसारी ,
भूपेंद्र सिंह उपस्थित हुए । मौके पर सभी मुख्य वक्ताओं ने मौजूदा झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन के रूप में हिदायतुल्लाह खान को बनाने का आग्रह किया और आशा व्यक्त कि , यह सरकार अल्पसंख्यक समुदाय के विकास एवं उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाएगी निश्चित रूप से। इस सरकार से अल्पसंख्यकों को काफी उम्मीदें हैं जिन पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी दूर दृष्टि से काम करते हुए भविष्य में अल्पसंख्यकों की मूलभूत समस्याओं का निदान करेंगे। साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि यह अंतरराष्ट्रीय अल्पसंख्यक अधिकार दिवस को आने वाले सालों में पर्व के रूप में मनाया जाएगा। मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के मोहम्मद मिर्जा कासिम खान, वकार अहमद ,उर्फ रॉबर्ट भाई, बाबू भाई ,बबलू भाई ,मोहम्मद दाऊद ,नौशाद ,परवेज अंसारी , आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।