जमशेदपुर : इनर ह्वील क्लब जमशेदपुर ईष्ट के सदस्यों ने स्वर्णरेखा नदी की दोमुहानी घाट की सफाई के लिए एक अभियान चलाया | इस फलोगिन एवम क्लींजिग अभियान के दौरान ढेर सारा कचरा एकत्रित किया गया | ज्ञात हो कि जल प्रदुषण एक बहुत ही महत्वपूर्ण समस्या है | विभिन्न कारण से नदी तट पर गंदगी इकट्ठा हो जाती है जिससे आमलोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है | इसलिए समय समय पर नदी तट की साफ़ सफाई बहुत ही जरूरी है | उक्त सफाई कार्यक्रम में क्लब के कई सदस्यों ने बहुत ही उत्साह पूर्वक अपनी सहयोग प्रदान किया |
Next Post
डीबीएमएस बीएड कॉलेज कदमा में झारखण्ड छात्र मोर्चा ने वीसी का किया घेराव
Fri Dec 18 , 2020
जमशेदपुर : डीबीएमएस बीएड कॉलेज कदमा में झारखण्ड छात्र मोर्चा ने वीसी का घेराव किया। प्राइवेट कॉलेजो को बढ़ावा देन एवं बिना योग्ता के शिक्षक एवं शिक्षिका के कॉलेज को मान्यता देने पर घेराव किया l शिक्षा के बाजारीकरण करने के लिए प्राइवेट कॉलेजों को दी जा रही है मान्यता […]
