जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार की देर शाम हुए एक ब्लास्ट में बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर पूरा शहर शोक में डूबा है। घटना की सूचना मिलते ही न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे बेगूसराय में मातमी सन्नाटा पसर गया है।ऋषि की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।शहीद ऋषि बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन कुमार के पुत्र थे। एक साल पहले ही उन्होंने भारतीय सेना में ज्वाइन किया था। 30 अक्टूबर को सुंदरवन सेक्टर के रजौरी नौशेरा में एक ब्लास्ट के दौरान वे शहीद हो गए।
आपको बता दें कि शहिद ऋषि कुमार खासकर के लखीसराय के पिपरिया के निवासी थे।लेकिन कई दशक पूर्व से ही जीडी कॉलेज के समीप पिपरा रोड में घर बना कर रह रहे थे। ऋषि के दादा रिफाइनरी में कार्यरत थे, जो रिटायरमेंट के बाद बेगूसराय में ही बस गए थे।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।