कश्मीर में शहीद हुए बिहार के सपूत लेफ्टिनेंट ऋषि

2

जमशेदपुर : जम्मू-कश्मीर में शनिवार की देर शाम हुए एक ब्लास्ट में बेगूसराय के लाल लेफ्टिनेंट ऋषि कुमार के शहीद होने पर पूरा शहर शोक में डूबा है। घटना की सूचना मिलते ही न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे बेगूसराय में मातमी सन्नाटा पसर गया है।ऋषि की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है।शहीद ऋषि बेगूसराय जिला मुख्यालय के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी राजीव रंजन कुमार के पुत्र थे। एक साल पहले ही उन्होंने भारतीय सेना में ज्वाइन किया था। 30 अक्टूबर को सुंदरवन सेक्टर के रजौरी नौशेरा में एक ब्लास्ट के दौरान वे शहीद हो गए।
आपको बता दें कि शहिद ऋषि कुमार खासकर के लखीसराय के पिपरिया के निवासी थे।लेकिन कई दशक पूर्व से ही जीडी कॉलेज के समीप पिपरा रोड में घर बना कर रह रहे थे। ऋषि के दादा रिफाइनरी में कार्यरत थे, जो रिटायरमेंट के बाद बेगूसराय में ही बस गए थे।मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हॉट एन स्पॉट दुकान से दो युवकों ने 97 हजार का मोबाइल टपाया, मामला दर्ज, पुलिस तफ्तीश में जुटी

Sun Oct 31 , 2021
जमशेदपुर। खड़्गाझार स्थित हॉट एन स्पॉट मोबाइल दुकान से रविवार को दो युवको ने हेड फोन देखने के बहाने 97 हजार का मोबाइल लेकर चंपत हो दगए। दुकानदार धीरज के बयान पर टेल्को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। दोनों युवको का विडियो भी मौजूद है । जिसमें दोनो ने […]

You May Like

फ़िल्मी खबर