सिद्धार्थ कंपनी पर प्रदूषण फैलाने का आरोप रोका, सामाजिक सेवा संघ ने प्रदूषण नियंत्रण विभाग को ज्ञापन सौंपा

11

जमशेदपुर : समाजिक सेवा संघ के द्वारा प्रदूषण नियंत्रण विभाग आदित्यपुर,जमशेदपु के द्वारा ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि मध्य गधड़ा पंचायत के राहरगोरा क्रिश्चियन बस्ती ग्राम में चर्च के सामने स्थित सिद्धार्थ कंपनी के द्वारा झोला बनाया जाता है, झोला बनाने के कारण कंपनी के आसपास अजीब ढंग की बदबू आती है । जिससे बीमारी फैलने की आशंका है। यह कंपनी रहारगोरा क्रिश्चियन बस्ती चर्च के सामने स्थित है जहां लोगों का बराबर आना जाना होता रहता है।आसपास के लोग इस प्रदूषण से त्रस्त हैं हम लोगों ने इसके प्रबंधक से भी मिला।लेकिन उन्होंने कुछ रिस्पांस नहीं दिया। समाजिक सेवा संघ की ओर से प्रदूषण नियंत्रण विभाग से यह मांग करते हैं कि सिद्धार्थ कंपनी के इस प्रदूषण को रोका जाए । सामाजिक सेवा संघ ग्राम वासियों के साथ कंपनी को बंद कराने के लिए उग्र आंदोलन करेगी,ज्ञापन में राजेश सामंत,भूपति सरदार,किशोर मुखी,सोनू श्रीवास्तव,किरण मुखी,प्रदीप महतो,किसनों हेंब्रम,लीली हेंब्रम,मंगल शर्मा आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बर्मामाइंस चुनाभट्टा के रहने वाले महेंद्र भुईया और गुहिराम कंसारी की आकस्मिक मौत के बाद गरीब असहाय दोनो परिवारों को रवि जसवाल ने मदद की

Wed Feb 24 , 2021
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बर्मामाइंस चुनाभट्टा के रहने वाले महेंद्र भुईया और गुहिराम कंसारी का आकस्मिक मौत के बाद गरीब असहाय दोनो परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहे है। उनके पास क्रिया कर्म के लिए पैसे नही रहने की जानकारी स्थानीय लोगो ने समाज सेवी सह राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण एवं […]

You May Like

फ़िल्मी खबर