
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सी ई ओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन भी मौजूद रहे

जमशेदपुर आईएस डब्लू पी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में मंगलवार को रतन टाटा ने नवल टाटा हॉकी एकेडमी के नवनिर्मित हॉस्टल का अनावरण कर दिया । आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्टल के अनावरण के मौके पर टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, टाटा स्टील के सीईओ सह प्रबंध निदेशक टीवी नरेंद्रन , टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर टाटा स्टील के कई अन्य वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे । मालूम हो कि कई सालों से हॉस्टल निर्माण की प्रक्रिया चल रही थी और इस बहुप्रतीक्षित हॉस्टल को आधुनिक रूप दिया गया है। जिसमें खिलाड़ियों के ठहरने के अलावा जिम की भी सुविधाएं मौजूद हैं। खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो इसलिए इस हॉस्टल को बिल्कुल नए तरीके से बनाया गया है । बताया जाता है कि स्पेन के किसी बड़े फुटबॉल क्लब के हॉस्टल के रूप को यहां पर विकसित किया गया है । यहां पर लड़के एवं लड़कियों को रहने के लिए सुविधाएं दी गई है। फिलहाल नवल टाटा हॉकी एकेडमी में एक भी लड़की शामिल नहीं है ।अकेडमी में बच्चों का चुनाव खूंटी में पहले किया जाता है और उसके बाद उसे अकेडमी में शामिल कर लिया जाता है। यहां पर डच खिलाड़ी बाबलेंडर और उनके साथियों के द्वारा बच्चों को ट्रेनिंग दी जाती है।
