गोविन्दपुर गिट्टी मशीन में सुमित्रा एवं गणेश लोहार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अयोजन किया गया

2

जमशेदपुर :जुगसलाई विधानसभा के अन्तर्गत गोविन्दपुर गिट्टी मशीन मे सुमित्रा एवं गणेश लोहार द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का अयोजन किया गया।आयोजन मे मुख्य अतिथि के रूप मे जन कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन मे उपस्थित महिलाओं को सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि हमारे देश का विकास मे महिलाओं का अहम योगदान है, चाहे देश का सुरक्षा क्षेत्र मे हो या अन्य क्षेत्र मे महिलाओं का योगदान पुरुषों के बराबर रहता है।आज देश कि महिलाओं विकास के क्षेत्र मे पुरुषों से आगे निकल चुकी हैं।देश कि महिलाओं का यह जज्बा को समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन नमन् करता हैं।साथ ही आयोजन मे उपस्थित महिलाओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया।और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन ने महिलाओं को सिलाई मशीन दिए ।इस आयोजन मे समिति के कोषाध्यक्ष हरेश सुनानी, महासचिव हेमंत कुमार, कार्यालय सचिव उदय दास,लक्ष्मण हेम्ब्रम, रमेश कुमार, विधुत माझी, टाटा कमिंश शेयर एकटिवीटी प्रबंधक मिर्दुल त्रिपाठी, अरुण सिंह, के०के०जी,दीलिप दास, संतोष पुरी,सिध्दु,सुमित कुमार, अशोक, गणेश लोहार,सुमित्रा कुमारी, मंंगल मुण्डा, मंंगल सोरेन, दुलाल कर्मकार एवं ग्रामवासियों उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या बीजेपी के लिए हिमंत बिस्वा सरमा साबित होंगे सुवेंदु अधिकारी?

Tue Mar 9 , 2021
कोलकाता : पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव  काफी दिलचस्प हो चला है। एक तरफ बीते 10 सालों से सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की अगुवाई वाली बीजेपी है, जो अब राज्य में मुख्य विपक्षी दल बनकर सामने आ चुकी है। […]

You May Like

फ़िल्मी खबर