मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सपरिवार पहुंचे तारापीठ मंदिर, पूरे विधि-विधान से की पूजा अर्चना की

7

मां तारा से राज्य में सुख शांति समृद्धि और सम्यक विकास की कामना की

yummyजमशेदपुर /रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज सपरिवार बंगाल के बीरभूम जिला के रामपुरहाट स्थित तारापीठ मंदिर का दर्शन कर पूरे विधि विधान से मां तारा की पूजा अर्चना की । मां तारा से राज्य में सुख, शांति और समृद्धि की मुख्यमंत्री ने कामना की । मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सम्यक विकास और राज्यवासियों के कल्याण और खुशहाली के लिए मां तारा से आशीर्वाद लिया हूं । मुख्यमंत्री के साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कल्पना सोरेन, पिता और राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन, माता श्रीमती रूपी सोरेन, विधायक सीता सोरेन और अन्य पारिवारिक सदस्यों ने मंदिर में मां तारा की आराधना की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

संथाली गीत का एल्बम बारो जाला ने मचाई धूम, गायक राम मार्डी को यूट्यूब पर मिले ४.५ लाख व्युज

Sun Dec 20 , 2020
संथाली गीत (बारो जाला) में धूम मचा रहे राम मार्डी :पूर्वी सिंहभूम जिला के अंतर्गत हुरलु़ंग पंचायत के मनपीटा गांव के निवासी अर्जुन मार्डी के पुत्र राम मार्डी, इन दिनों अपनी आवाज में धूम मचा रहे हैं।उनके गाने के क‌ई वीडियो यूट्यूब में आ चुके हैं।उन्होंने सबसे पहले कुची मोने(कुंवारा […]

You May Like

फ़िल्मी खबर