गोविंदपुर सर्वदलिय संघर्ष समिति का गठन

33

जमशेदपुर: जमशेदपुर के छोटा गोविंदपुर में एक सर्वदलिय बैठक आंगईका सेवा सदन मैं हुई। जिसकी अध्यक्षाता राधे श्याम सिंह संचालन राजेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक मै सर्वसमिति से संगठन का नाम गोविंदपुर सर्वदलिय संघर्ष समिति रखा गया। बैठक मे 11 सदस्ययीय संयोजक मंडली बनाया गया।
1) बी डी राय
2) राधे श्याम सिंह
3) व्यास तिवारी
4) कमलेश सिंह
5) पवन सिंह
6) विमल झा
7) रणवीर सिंह
8) चंद्रशेखर सिंह
9) शंकर प्रसाद
10) बबलू दास
11) राजेंद्र कुमार सिंह है।
बैठक मे नवसूत्री मांग के अलावा प्रदूषण और ड्रैनेज सिस्टम को भी सामिल किया गया। बैठक मे मुख्य रूप से जलविंद्र सिंह, अरुण यादव, नरेश प्रसाद, मृत्युंजय प्रताप सिंह, मधु सिंह, कलीचरन सिंह, मनोज ठाकुर, तारा सिंह, सुधीर सिंह,राणा प्रताप सिंह, राजीव सिंह, रमन सिंह, डॉ संजय पाठक, ओम प्रकाश झा आदि उपस्थित थे।धन्यवाद ज्ञापन पवन सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

नक्सलियों की कमर तोड़ने की तैयारी - अमित शाह के आवास पर हाई लेवल मीटिंग

Mon Apr 5 , 2021
नयी दिल्ली :छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले में 23 जवानों के शहीद के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह असम का अपना चुनावी दौरा बीच में ही छोड़कर दिल्ली पहुंचे। दिल्ली पहुंचकर अमित शाह ने अपने आवास पर बीजापुर मुठभेड़ को लेकर गृहमंत्रालय और सीआरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक ली […]

You May Like

फ़िल्मी खबर