पटना : बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है। इस बार रोहतास के संदीप कुमार और जमुई की पूजा ने टॉप किया है। कुल 78.17 फीसदी स्टूडेंट्स इस बार पास हुए हैं। टॉप-10 में कुल 101 स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने दिन में करीब 4 बजे रिजल्ट का ऐलान किया है। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने रिजल्ट घोषित किया। कोरोना संकट को देखते हुए इस बार वेबकास्टिंग के जरिए नतीजों की जानकारी दी गई।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी, शुभदर्शनी और बलदेव हाई स्कूल दिनारा रोहतास के संदीप कुमार 484 अंक के साथ संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने कुल 96.80 फीसदी अंक हासिल किए हैं। इस बार 413087 स्टूडेंट्स प्रथम श्रेणी में, 500615 छात्र-छात्राएं सेकंड और 378980 स्टूडेंट्स तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। छात्रों के होने का प्रतिशत 78.17 फीसदी रहा।10वीं के नतीजे (bihar 10th Results) घोषित हो चुके हैं। ऐसे में छात्र और अभिभावक बिहार बोर्ड की वेबसाइटों bsebonline.in, biharboardonline.com और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही वेबसाइट पर भी आपको रिजल्ट की जानकारी मिल जाएगी- onlinebseb.in, results.gov.in, indiaresults.com, examresults.net.
Next Post
कांग्रेस जिला महासचिव चंदन पांडेय के नेतृत्व में एक प्रतिमंडल ने गोविंदपुर स्तिथ स्टील स्ट्रिप्स व्हील्स लिमिटेड में सौपा ज्ञापन
Mon Apr 5 , 2021