झारखंड इंटक की ज्वाइंट एक्शन कमिटी के अंतर्गत आने वाली सभी यूनियनों के महामंत्री की एक अति आवश्यक बैठक

7

जमशेदपुर: आज झारखंड इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेशवर पांडे की अध्यक्षता में कोविड-19 एवं करोना महामारी की भयंकर तबाही को देखते हुए ज्वाइंट एक्शन कमिटी के अंतर्गत आने वाली सभी यूनियनों के महामंत्रीओं की एक अति आवश्यक बैठक उनके निवास स्थान बिष्टुपुर स्थित घर पर हुई ।जिसमें की तमाम यूनियनों के महामंत्रीयों के साथ यह तय हुआ कि सभी कंपनी में कार्य करने वाले स्थाई एवं अस्थाई क्षेत्र के मजदूरों को कोविड-19 को रोकने के उपाय को देखते हुए उनके द्वारा मास्क, सैनिटाइजर,
भोजन या अन्य वैसे सभी सामान की आपूर्ति करने को कहा गया जो कि कोविड-19 के दौरान लोगों को मिलने मे दिक्कत होती है साथ ही साथ कंपनियों में कार्यरत 45 वर्ष से ऊपर के सभी कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों को कोरोना महामारी से बचने के लिए वैक्सीन इंजेक्शन लगवाने का आग्रह किया गया, उन्होंने वैसे कर्मचारी जो कोविड-19 में कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं उनके परिवार की देखभाल, परिवार की सुरक्षा एवं किसी भी तरह की समस्या अगर उनके परिवार में आती है तो यूनियन का यह कर्तव्य है कि उसको ध्यान में रखते हुए उनके परिवार की सहायता करें । इस तरीके से आज सभा में कोविड-19 करोना महामारी को देखते हुए उसको रोकने के सभी उपाय करने की हिदायत दी गई जिससे कि शहर में कर्मचारी एवं उनके परिवार चाहे वह ऑर्गेनाइज सेक्टर का हो या अनर्गेनाइज सेक्टर का हो, उनको किसी भी तरीके की कोई समस्या घरों पर नहीं होनी चाहिए । आज इस बैठक में झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष राकेश्वर पांडे, विनोद कुमार राय, मनोज कुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, परविंदर सिंह सोहल,पंकज कुमार सिंह, श्रीकांत सिंह, हिरा मानिक, संजय सिंह, रासबिहारी राय, टाटा पावर से नरेश चौधरी, पिंटू श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डीएन पांडे उर्फ मुखिया, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार में खतरनाक ट्रेंड, तमाम दावों के बाद भी ट्रेन से वापस लौटनेवालों की नहीं हो रही जांच

Mon Apr 19 , 2021
बक्‍सर। कोविड-19 को लेकर आम जनता से लेकर अधिकारी और कर्मचारी सभी लापरवाह बने हुए हैं। जिसका काफी बुरा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। हम बात कर रहे हैं स्थानीय रेलवे स्टेशन पर महाराष्ट्र समेत अन्य प्रदेशों से आ रहे रेलयात्रियों के जांच की। जिलाधिकारी के फरमान के बावजूद रेलवे […]

You May Like

फ़िल्मी खबर