जमशेदपुर: जमशेदपुर प्रखंड के राजकीय बुनियादी विद्यालय छोटा गोबिंदपुर के प्रागंण में ऐलिग एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी, टाटा पावर तथा अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेशन बेंगलुरू के सहयोग से चार दिवसीय विज्ञान से संबंधित जानकारी हेतु स्टेम बेस्ड प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण में बेंगलुरु, मुंबई सहित बड़े शहरों के प्रशिक्षकों द्वारा सरकारी विद्यालयों के शिक्षकों में स्टेम बेस्ड क्षमतावर्धन किया। उन्होंने प्रशिक्षण हेतु शिक्षकों को स्टेम किट भी नि:शुल्क मुहैया कराया। किट के माध्यम से कक्षा छह से दसवीं तक के छात्रों सीखने सिखाने में सहुलियत होगी। प्रशिक्षण में संस्था के कार्यकारी निदेशक अरशद हसन कौसर,स्टेट हेड आफताब आलम, अगस्त्या से श्री रमेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार एव टाटा पावर एमएमडी के हेड विजय मिश्रा सीएसआर हेड रंधीर कुमार ने भाग लिया। मौके पर 15 सरकारी स्कूल के शिक्षक व 15 एनजीओ के प्रतिनिधि प्रशिक्षण मे उपस्थित रहे।
