
जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान की ओर से शुक्रवार को टेल्को रीक्रिएशन क्लब में वार्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में टाटा मोटर्स के कर्मियों समेत शहर के कई स्थानों के सम्मानित रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। शिविर में 142 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा मोटर्स प्लांट हेड विशाल बादशाह, टाटा कमिंस प्लांट हेड रामफल नेहरा, एचआर हेड मनीष जैन, टाटा कमिंस सीएसआर कोऑर्डिनेटर मृदुल कुमार त्रिपाठी, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन महामंत्री आरके सिंह, टाटा मोटर्स एडमिन हेड वी एन सिंह, टाटा मोटर्स डीजीएम टाउन हेड रजत सिंह, सीएसआर अधिकारी अचिंतो सिंह, विशाल कुमार, राकेश कुमार समेत कई गणमान्य अधिकारी मौजूद होकर रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। इसे सफल बनाने में संस्था मुस्कान के अध्यक्ष शशि कुमार, मिश्रा, संयोजक प्रदीप कुमार सिंह, काउंसलर महासचिव बिजेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण प्रसाद, संजय कुमार प्रसाद, बबलू चौबे, राजकुमार सिंह, कौशलेस तिवारी, राजेश राय, राजेश पांडेय, योगेश पांडेय, उपेंद्र शर्मा, रोहन राज, प्रेम कुमार, ऋषि राज, राहुल राज आदि सक्रिय रहे।



