
जमशेदपुर: टेल्को क्रिकेट ग्राउंड मे इंटर क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। जमशेदपुर की लगभग 8 टीमों (टेल्को क्रिकेट कोचिंग सोसाइटी, जीवीके क्रिकेट अकादमी, दलमा क्रिकेट अकादमी, केबल वेलफेयर एसोसिएशन, केबल क्रिकेट अकादमी, कदमा क्रिकेट अकादमी, घाटशिला क्रिकेट अकादमी और झारखंड क्रिकेट अकादमी) ने टूर्नामेंट में भाग लिया। पहले दिन दो मैच खेले गए। टूनामेंट के उद्घाटन कर्ता रजत कुमार सिंह, हेड- टाउन एडमिनिस्ट्रेशन और श्री अचिंत्य सिंह, हेड-सीएसआर, टाटा मोटर्स उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर आशीष रंजन सेन, सीनियर मैनेजर टाउन एडमिन और श्री जी बी सिंह, कार्यकारी (खेल) ने भाग लिया। दिन का पहला मैच जीवीके क्रिकेट अकादमी और केबल वेलफेयर एसोसिएशन के बीच खेला गया, केबल वेलफेयर एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उन्होंने 20 ओवर में 88/5 रन बनाए।
