जमशेदपुर :टाटा – बादामपहाड़ मेमू ट्रेन कोरोना काल के बाद कल से पुनः प्रारंभ होने जा रही है। सांसद बिद्युत बरन महतो ने इस ट्रेन का पुनः परिचालन प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त की है एवं दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक ,चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक एवं वरीय वाणिज्यिक प्रबंधक के प्रति आभार व्यक्त किया है एवं उन्हें धन्यवाद दिया है ।उल्लेखनीय है कि सांसद श्री महतो ने सभी लोकल ट्रेनों को मजदूर हित में यथाशीघ्र पुनः प्रारंभ करने का मांग किया था एवं विगत दिनों गार्डन रीच में अपने मीटिंग में उन्हें इस बात के लिए आग्रह भी किया था ।आज मंडल के वरीय वाणिज्य प्रबंधक के माध्यम से उन्हें सूचित किया गया की कल से इस ट्रेन का पुनःपरिचालन प्रारंभ किया जा रहा है ।सांसद श्री महतो ने विश्वास व्यक्त किया है कि आने वाले समय में जल्दी ही टाटा झाड़ग्राम सहित अन्य सभी लोकल ट्रेनों का परिचालन यथा शीघ्र प्रारंभ हो जाएगा । टाटा बादाम पहाड़ मेमो ट्रेन (78031/78032) कल प्रातः 6:00 बजे टाटा से खुलेगी एवं दिन में 10:15 बजे बदाम पाक पहुंचेगी।
Next Post
अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Mon Feb 22 , 2021
जमशेदपुर: अंतरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर झारखंड बंगभाषी समन्वय समिति, अमल संघ व फ्रेंड्स यूनिटी के संयुक्त तत्वावधान में टाटा फॉउन्ड्री कालोनी फ्रेंड्स यूनिटी मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरण महतो व बिशिष्ट अतिथि के रूप में बिकास मुखर्जी उपस्थित थे। कार्यक्रम […]

You May Like
-
2 years ago
डॉक्टर इंद्रेश कुमार शहर में