जमशेदपुर : गोविंदपुर स्थित सुदुर पहाड़ी पर बसे धूंआ बस्ती और शंकरपुर गांव में सैकड़ों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री वितरित किया गया जिसमें कॉपी, किताब, पेंसिल, रबड़, कटर एवं चॉकलेट बांटा गया ! साथ ही कोरोना काल में बंद पड़े स्कूलों के बावजूद कैसे सफलतापूर्वक पढ़ाई को जारी रखा जाए इस संबंध में भी बच्चों को जानकारी दी गई एवं पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया ! कार्यक्रम में मुख्य रूप से परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष सुभाष उपाध्याय, जिला अध्यक्ष अरविंद साहू, जिला कांग्रेस के महासचिव देवशरण सिंह, गोविंदपुर कांग्रेस के अध्यक्ष नरेश गौरा, परिषद के संयोजक संदीप झा, संतोष सिंह, राजकुमार झा, कृष्णा सिंह, अमन सिंह राजपूत आदि शामिल थे !
