जमशेदपुर :मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर से पिछले साल अक्टूबर के पीक को छू लिया है, इसकी वजह से कई जगहों पर कंप्लीट लॉकडाउन तो कहीं पर आंशिक लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है।
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना के 15 हजार 817 नए केस आए, इसी के साथ महाराष्ट्र में कोरोना के मरीजों की संख्या बढकर 22 लाख 82 हजार 191 हो गई है ।पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना से 56 मौतें हुई हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों की संख्या 52723 हो गई है।