3 वर्षों से पानी की समस्या से परेशान होकर ग्रामीणों ने सामाजिक सेवा संघ के नेतृत्व में उपायुक्त से गुहार लगाई है

3

जमशेदपुर:जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीणों ने 3 वर्षों से पानी की समस्या से परेशान होकर समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए ग्रामीणों ने समाजिक सेवा संघ के नेतृत्व में उपायुक्त जमशेदपुर के पास गुहार लगाई और पेयजल विभाग का विरोध किया गया। कहा गया कि राहरगोड़ा,बारीगोड़ा, गदडा, मकदमपुर तुपुदांग,सारजमदा,
परसुडीह,सोपोड़ेरा, गोविंदपुर इत्यादि क्षेत्रों के सैकड़ों घरों में सप्लाई पानी का रशीद कटने के बावजूद पानी का कनेक्शन नहीं मिला है। विशेषकर महतोपाडा, शान्ति नगर मक़दमपुर बस्ती की लोगों ने कई बार 3 वर्षों में, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता, एसडीओ, जेई और गांव के मुखिया को इसकी जानकारी दी गई उसके बावजूद आज तक 3 वर्षों में पानी का कनेक्शन नहीं मिला, पानी की समस्या से त्रस्त होकर उस क्षेत्र के ग्राम वासी आज महोदय के पास पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाने आए हैं जिन घरों में कनेक्शन नहीं मिला है उनके घरों के लोगों को लगभग 2 किलोमीटर दूरी से पानी लाना पड़ता है अभी गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, क्षेत्र के बहुत चापाकल भी खराब है जिसके कारण पब्लिक को बहुत परेशानी हो रही है, सामाजिक सेवा संघ आग्रह करती है कि गर्मी को देखते हुए खराब चापाकल को जल्द से जल्द मरम्मत कराया जाए और जिनका पानी पाइप लाइन का रसीद कटा है उन्हें भी पानी का कनेक्शन देने की कृप्या की जाय।जिसमें राजेश सामंत, भूपति सरदार,सोनू श्रीवास्तव,सूर्या जेना, सरस्वती दास,काजल कर्मकार,अंजू महतो, सुबना जेना,सुनीता शर्मा,रतनी महतो,अंजुला महतो,बंदना सरदार,आशा राम,कृष्णा हेंब्रम,सूरज प्रामाणिक,हिमांशु,रतनी महतो,अंजुला महतो,दुर्गा शर्मा,छाया रानी महतो,संजू महतो,बिनामी देवी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मुस्कान का रक्तदान शिविर टेल्को रिक्रिएशन क्लब में कल

Thu Mar 25 , 2021
जमशेदपुर : शहर की सामाजिक तनाव निवारण संस्था मुस्कान का वार्षिक रक्तदान शिविर कल 26 मार्च 2021 दिन शुक्रवार को टेल्को रिक्रिएशन क्लब में आयोजित किया गया है। यह शिविर सुबह 8:00 बजे प्रारंभ होकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा। संस्था के अध्यक्ष शशि मिश्रा ने बताया कि इस बार […]

You May Like

फ़िल्मी खबर